नोएडा में 4BHK को बना दिया ‘खेत’, गमलों में पैदा करने लगा गांजा: अमेरिका से मँगवाए थे बीज, डार्क वेब से करता था ऑन-डिमांड सप्लाईग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसायटी में रहने वाला 37 वर्षीय राहुल चौधरी अपने फ्लैट में गांजा उगाकर उसकी तस्करी करता था। उसने एरोपॉनिक्स तकनीक (इसमें पौधे के जड़ों को हवा में लटका दिया जाता है और पोषक तत्वों से भरपूर धुंध से सींचा जाता है) से फ्लैट के अंदर ही प्रीमियम गांजा की खेती शुरू की थी। उसने अमेरिका के कैलिफोर्निया से हाई क्वालिटी के ‘OG’ गांजा के बीज मँगवाए थे।
गांजा को डार्क के जरिए बेचता था
राहुल चौधरी गांजा को डार्क वेब के जरिए बेचता था और हर महीने 2.5 लाख रुपए से अधिक कमाता था। पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने छापेमारी करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसने फ्लैट में हाईटेक नर्सरी बना रखी थी। उसके फ्लैट से गांजा के 80 पौधे और 2 किलोग्राम से अधिक हाई क्वालिटी का गांजा जब्त किया गया है जिसकी कीमत 7 लख रुपए से भी ज्यादा है
राहुल चौधरी ग्रेटर नोएडा में रहता है
राहुल चौधरी मेरठ का रहने वाला है और वह अंग्रेजी में स्नातक किया हुआ है उसकी शादी हो चुकी है और उनका परिवार ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक सीजर सोसाइटी में रहते हैं वहीं, जिस सोसायटी में उसने गांजा उगा रखा था, वह चार कमरों का है और उसने उसे किराए पर ले रखा था। वह लोगों को बताता था कि वह ऑर्गेनिक खेती करता था।